BSP Candidate List 2022: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी चुणाव के लिए उत्तर प्रदेश की 53 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है लखनऊ में मायावती ने कहा, ''हमने विधानसभा की 58 सीटों में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर लिया है और बाकी 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम एक या दो दिन में फाइनल हो जाएंगे.''
बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा शुक्रवार को बांदा पहुंचे. जहां पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. साथ ही बांदा की 3 विधानसभाओं (Banda BSP Candidate) से अपने प्रत्याशियों की भी घोषणा की. इस दौरान बीएसपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. BSP Candidate List 2022 is given below.
BSP Candidate List 2022 UP
- Rajendra Singh Upadhyay (Kairana)
- Brijendra Malik (Shamli)
- Salman Saeed (Charthawal)
- Surendra Pal Singh (Purkaji (SC) )
- Pushpankar Pal (Muzaffarnagar)
- Majid Siddiqui (Khatauli)
- Haji Mohammad Anish (Budhana)
- Mohammed Shalim (Meerapur)
- Amit Sharma (Meerut Cantt.)
- Kunwar Dilshad Ali (Meerut South)
- Mukarram Ali alias Nanhe Khan (Siwalkhas)
- Mohammad Shahin Chaudhary (Chhaprauli)
- Haji Aakil Chaudhary (Loni)
- Haji Ayyub Idrishi (Muradnagar)
- Ankit Sharma (Baraut)
- Suresh Bansal (Ghaziabad)
- Wasid Pradhan (Dhaulana)
- Poonam Garg (Modinagar)
- Manish Kumar Singh alias Monu (Hapur (SC))
- Kriparam Sharma (Noida)
- Mohammad Arif Garh (Mukteshwar)
- Manveer Singh Bhati (Dadri)
- Narendra Bhati Dada (Jewar)
- Chaudhary Manveer Singh (Secunderabad)
- Sunil Bhardwaj (Syana)
- Rameshwar Singh Lodhi (Anupshahr)
- Karan Pal Singh (Dibai)
- Mohammad Rafi alias Fadda (Shikarpur)
- Vinod Kumar Jatav (Khurja (SC))
- Prempal Singh Jatav (Khair (SC))
- Narendra Sharma (Barauli)
- Omveer Singh (Atrauli)
- Tilak Raj Yadav (Chharra)
- Mohammad Bilal (Kol)
- Razia Khan (Aligarh)
- Sushil Kumar Jatav (Iglas (SC) )
- Sonpal Singh (Chhata)
- Shyam Sundar Sharma (Mant)
- Raj Kumar Rawat (Govardhan)
- Jagjit Chaudhary (Mathura)
- Ashok Kumar Suman (Baldev (SC)
इन विधानसभा सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी
बता दें कि अतर्रा के हिंदू इंटर कॉलेज में आज बहुजन समाज पार्टी की एक विशाल जनसभा की. उन्होंने यहां पर आगामी 2022 के चुनाव को लेकर जनता से बहुजन समाज पार्टी को अपना बहुमत देने की बात कही. वहीं, बांदा की 3 विधानसभाओं से अपने प्रत्याशियों की भी घोषणा की. नरैनी विधानसभा (Naraini Assembly Seat) से गया चरण दिनकर (BSP Candidate Gaya Charan Dinkar) को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. तो वही बांदा की सदर विधानसभा (Banda Sadar Seat) से इन्होंने धीरज राजपूत (Dheeraj Rajput) को अपना प्रत्याशी बताया है. इसके अलावा बबेरू विधानसभा (Baberu BSP Candidate) से रामसेवक शुक्ला (Ramsevak Shukla) को आगामी चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है.
बीजेपी और सपा पर बोला जमकर हमला
संबोधन के दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीएसपी के सामने यह दोनों पार्टियां अपने को कमजोर महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह पार्टियां इतनी वैशाखी लिए घूम रही हैं कि अभी तक यह नहीं बता पाए है कि प्रदेश में कितनी सीटें गठबंधन वाली पार्टियों को दे रहे हैं और कितनी सीटों पर खुद चुनाव लड़ रहे हैं. अभी तक ये लोग अपने प्रत्याशी घोषित नहीं कर सके है.
For State Election information visit State Election Commission Uttar Pradesh Official website http://sec.up.nic.in/site/
Also Read :
only bsp wining